UPSC Pre Exam 2018, 100 दिन में कैसे करे तैयारी - Sarkari Result Update

UPSC Pre Exam 2018, 100 दिन में कैसे करे तैयारी

UPSC Pre Exam 2018 : Hello Candidates, इस Post के माध्यम से हम आज आपको UPSC Pre Exam 2018 की तैयारी 100 दिनो मे कैसे पूरा करे कि Selection प्राप्त हो जाए। India में सबका Favorite और सबसे Hard समझी जाने जानी वाली UPSC और IAS Civil Services Exam के लिए अब मात्र कुछ महीने ही दूर रह गई है। लाखों Candidates हर साल इस परीक्षा के लिए अपना Luck आजमाते है, पर सफलता वही पाते है, जो इस नौकरी को लेकर बहुत ही Serious हो और अच्छी रणनिति बनाकर पढाई करते हो तो उन्हे ही इस परीक्षा मे सफलता प्राप्त होती है। UPSC Pre Exam 03 June, 2018 को निर्धारित की गई है।

UPSC Pre Exam 2018 ki Taiyari kaise kare

100 दिन UPSC को तन और मन से दे दीजिए पेपर पास करने की गारंटी तो नहीं लेकिन संभावना जरूर बन जाएगी। कुछ बातें बताने से जा रहा हूँ ठीक लगे तो पालन कीजिये –

  • अध्ययन सामग्री को सीमित रखिये : जितनी ज्यादा किताब पढ़ेंगे उतना ज्यादा समय लगेगा। हो सकता है 4-5 किताबें पढ़ने से आपको कुछ चीजें नई मिल जाएं लेकिन 4-5 गुना समय देने लायक अब आपके पास समय कतई नहीं है। इसलिये केवल और केवल कुछ मानक किताबें पढिये

UPSC Best Book in Hindi

निचे हमने कुछ महत्वपूर्ण बुक को Suggest किया है आपके Preparation और बेहतर करने के लिए, आप ज्यादा time इन सभी कितबो पर ही दे |

UPSC Exam Tips 2018

1. कुछ दिन के लिए भटकाव छोड़ दीजिए यूट्यूब और फेसबुक बिल्कुल छोड़ दीजिए ( यूट्यूब पर आपको बहुत कुछ काम का मिलेगा लेकिन आधा अधूरा मिलेगा और upsc आपकी गहराई की समझ को देखना चाहता है इसलिए कुछ दिन के लिए सिर्फ मानक एवं उच्च स्तरीय किताबें ही पढिये)

2. फेसबुक पर बहुत से लोग जानकारी देते हैं, जिनमे कुछ लोग बहुत अच्छी जानकारी देते हैं| लेकिन कई बार ऐसे लोग भी होते हैं, जिन्हें पूरी जानकारी नहीं होती या इस क्षेत्र के ही नहीं होते इसलिए इस सब से दूर ही रहिये बस काम की चीजें खोजिए और  किताब पढिये।

3. जो लोग केवल UPSC की तैयारी करते हैं 10-12 घंटे रोजाना पढिये और 2 घंटे रोजाना समसामयिकी को दीजिये बाकी समय मे कोई भी 1 या 2 विषय अपनी सुविधानुसार रोजाना टॉपिक सेलेक्ट करके टारगेट बनाते हुए पढिये।

4. या तो अभी से टेस्ट सीरीज हल किया कीजिये या फिर परीक्षा से 30 दिन पहले से टेस्ट सीरीज रोजाना हल करना।

UPSC Pre Exam 2018 के लिए कोन-सी कितबे पढ़े:

  • Exam में Question का Stage 10+2 में पूछे गए Question Stage का होता है|
  • तथा उपर Suggestion किए गए बुक को ही पढ़े |

आसा है, की आप सभी को हमारा ये सुझाव सभी लोगो को अच्छी लगी होगी | तथा इस से सम्बंधित कोई भी जाकारी, या सुझाव देना चाहे तो, आप निचे दिए गए Comment Box पर जाकर Comment कर सकते है| हमारी एक्सपर टीम आप सभी को जरुर उत्तर देगी|

2 thoughts on “UPSC Pre Exam 2018, 100 दिन में कैसे करे तैयारी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top