मानव रोग ट्रिक कारण एवं निवारण PDF in Hindi Download

मानव रोग ट्रिक कारण एवं निवारण PDF in Hindi Download Dear Students, आज के इस पोस्ट मे हम आप लोगो के लिए  मानव रोग ट्रिक कारण एवं निवारण से सम्बंधित PDF Download लेकर आये है students जैसा की आप सभी जानते है यह मानव रोग कारण एवं निवारण PDF परीक्षाओ मे जैसे SSC, UPSC, Railway तथा अन्य परीक्षाओ मे अक्सर पूछे जाते है|

मानव जनित रोगों को ट्रिक से याद करे 

 

Diseases
Bacteria
एन्थ्रैक्स Anthrax बेससलस अन्थ्रासिस(Bacillus anthracis)
क्लैमाइडिया Chlamydia क्लैमाइडिया ट्रैकोमैटीस (Chlamydia trachomatis)
सूजाक या प्रमेह Gonorrhea नेइसेरिया गोनोरी (Neisseria gonorrhoeae)
प्लेग Plague यरसिनिया पेटीस्टस (Yersinia pestis)
वातज्वर या रूमेटीक ज्वर Rheumatic fever स्ट्रेप्टोकोकस (Streptococcus )
लाल बुखार या ससंदूर ज्वर Scarlet fever स्ट्रेप्टोकोकस (Streptococcus )
धनुस्तम्भ या हनुस्तंभ Tetanus क्लॉस्ट्रीडियम (Clostridium tetani)
विषाक्त आघात सिड्रोम Toxic shock syndrome स्टेफिलोकोक्कस और स्ट्रेप्तोक्र्क्स (Staphylococcus and Streptococcus)
यक्ष्मा Tuberculosis माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस (Mycobacterium tuberculosis)
टाईफाईड और मियादी बुखार Typhoid and paratyphoid साल्मोनेला टाइफी  और साल्मोनेला पैराटाइफी (Salmonella paratyphi)
कुष्ठ रोग Leprosy माइकोबैक्टीररयम लेप्री (Mycobacterium leprae)
डिफ्थीरिया Diphtheria कोनीबैक्टीरियम डिपथेरी (Corynebacterium diphtheria)
लाइम रोग Lyme disease बोरेलिया बर्गडॉरफेरी  (Borrelia burgdorferi)
निमोनिया Pneumonia कई तरह के वायरस और बैक्टीरिया द्वारा
रिकेट्स  संक्रमण Rickettsial infections रिकेट्सी  (rickettsiae) समूह के बैक्टीरिया  द्ववारा
उपदंश  या सिफलिस (Syphilis) ट्रेपोनीमा पैलीडियम (Treponema pallidum)
काली खांसी Whooping cough or Pertussis बोर्डटेला परटयुसिस (Bordetella pertussis)

 

एन्थ्रैक्स Anthrax

एन्थ्रैक्स, जीवाणुओं द्वारा होने वाला एक रोग है, जी आमतौर पर शाकाहारी जानवरों में पाया जाता है| एंरेक्स
संक्रमित जानवरों या पशु उत्पादों के साथ संपर्क से मनुष्यों में फ़ैल सकता है| एंरेक्स बीजाणु (spore) बनाने
मृदा जीवाणु (soil bacteria) बेसिलस अन्थ्रासिस (Bacillus anthracis) की  वजह से  होने वाला एक रोग है इस बीमारी के 22 मामलों में 5 घटक हो सकते है |

क्लैमाइडिया Chlamydia

क्लैमाइडिया बैक्टीरिया की वहज से होने वाले संक्रमण दुनिया भर में सबसे आम बीमारियों में से एक है क्लैमाइडिया की तीन मुख्य प्रजातियाँ मनुष्यों में बीमारियों का कारण है क्लैमाइडिया ट्रेकोमेट्रिस (Chlamydia trachomatis) यौन संरचारित रोग (sexually transmitted disease) का कारन बनता है, जिसे सामान्यतः क्लैमाइडिया के रूप में जाना है इस प्रजाति से आखों का रोग ट्रेकोमा (trachoma) भी होता है क्लैमाइडिया न्यूमोनिया (Chlamydia pneumonia) साँस की बीमारियों ब्रोंकाइटिस और निमोनिया का कारन भी बनता है| क्लैमाइडिया सिटेसी (Chlamydia psittaci) से इन्फ्लूएंजा जैसी बिमारी सिटैसोसिस (psittacosis) भी होती है|

सूजाक या प्रमेह Gonorrhea

सूजाक एक यौन संचारित रोग है जो जीवाणु नेइसेरिया गोनोरी (Neisseria gonorrhoeae) द्वारा फैलता है जैसे महिलाओ में गर्भाशय और फैलोपियन टूबस में पुरुषो में मूत्रमार्ग गोनोरियां, क्लेमैदिया के बाद सबसे जादा पाया जाने वाला योन संचारित रोग (sexually transmitted disease) है यह जादातर 30 वर्ष से कम उम्र के व्यक्तियों में पाया जाता है इसकी उचतम दर यौन सक्रीय किशोर और युवा वयस्कों में पाई जाती है एक से जादा यौन साथी होने से इसका खतरा बढ़ता जाता है |

प्लेग Plague

प्लेग एक प्राचीन रोग है, जिससे  लोगो की मौत हो चुकी है| यह मानव सभ्यता की सबसे घातक बिमारिओ में से एक है| यह बीमारी कभी  भी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुई और दुनिया ने कई बार इसके प्रकोप का अनुभव किया है आभी ही इसके 1000 से 3000 मामले हर वर्ष पाए जाते है| एंटीबायोटीक दवाओं से मनुष्य इस रुग को रोक पाने में सफल रहा है|

लाल बुखार या सिंदूर ज्वर Scarlet fever

लाल बुखार स्ट्रेप्टोकोकस (Streptococcus ) बैक्टीरिया की वजह से होने वाला एक संक्रामक रोग है जब यह संक्रमण गले में होता है, तो इसे ग्रास्निशोथ (pharyngitis) कहा जाता है, जब यह संक्रमण त्वचा में होता है तो इसे सपूयचम्र्स्फोट (impetigo) कहते है| इसके लक्षणों में बुखार और शारीर पर दाने निकल आते है| स्काल्ट ज्वर युवा व्यक्तियों, मुख्य रूप से बच्चों को प्रभावित करने वाली बीमारी है| यह बीमारी सक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने, छीकने और खासने से भी फैलती है| गले में ख़राब, बुखार और एक चमकदार लाल, पतले दाने उभर आना इस रोग के मुख्य लक्षण है| त्वचा पर गहरी लाइने दिखाई दे सकती है, जिसे पास्तिया की लाइन (Pastia’s Lines) कहते है, और मुह के आसपास के क्षेत्र पिला हो जाता है.

वातज्वर या रूमेटिक ज्वर  (Rheumatic Fever)

रूमेटिक बुखार जोड़ो और दिल की बीमारी है यह स्ट्रेपटोक्रोकस (Streptococcus) बैक्टीरिया के विशिष्ट प्रकार के संक्रमण के बाद एक प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया (immune reaction) के एक परिणाम के रूप में होता है

धनुस्तम्भ या ह्नुस्त्मभ (Tetanus)

टेटनस तंत्रिका तंत्र का एक विकार है, जो जीवाणु क्लोस्त्र्दियम टिटेनी (Clostridium tetani) द्वारा होता है |

काली खांसी Whooping cough or Pertussis

काली खांसी ऊपरी श्वसन  प्रणाली के अस्तर (Lining of the upper respiratory system) का एक बेहद संक्रमक और घातक संक्रमण है|

उपदंश या सिफलिस  Syphilis

सिफलिस एक यौन संचारित रोग ( sexually transmitted disease, STD) है,  जो गंभीर स्वास्थ्य समस्याये  पैदा कर सकता है

रिकेट्स संक्रमण Rickettsial infections

रिकेट्सी (rickettsiae) शब्द सूक्ष्मजीवो का एक समूह है जो कई तरह की महामारियों का कारण बनता है डॉ हावर्ड रिकेट्स (Dr. Howard Ricketts) जिनके नाम के ऊपर इस बैक्टीरिया का नाम रखा गया है

मानव रोग  कारण एवं निवारण PDF Live को पढ़े |

[su_document url=”https://www.sarkariresultupdate.com/wp-content/uploads/2019/08/04-Biologhy-Notes-PDF.pdf”]

Related Study Material PDF

Leave a Comment