इंडियन आर्मी शोर्टसर्विस कमीशन (टेक)-191 पद अधिसूचना और चयन प्रक्रिया

इंडियन आर्मी शोर्टसर्विस कमीशन (टेक)-191 पद अधिसूचना और चयन प्रक्रिया

इंडियन आर्मी शोर्टसर्विस कमीशन (टेक)-191 पद अधिसूचना और चयन प्रक्रिया(Indian Army Short service Commission) Notification and Selection Process सम्पूर्ण जानकारी हिंदी मे | दोस्तों अगर आप आर्मी मे Job करना चाहते है तोह यह मुका आपके लिए है आइए आपको बताते पूरी प्रक्रिया |

(Indian Army Short service Commission) Notification and Selection Process

इंडियन आर्मी शोर्टसर्विस कमीशन (टेक)-191 पद अधिसूचना और चयन प्रक्रिया

 

पद का नाम :- 191 शोर्टसर्विस कमीशन कोर्स (टेक)

योग्यता :- इंजीनियरिंग डिग्री/ग्रेजुएट / बीई/ बीटेक

अंतिम तिथि :- 09 अगस्त 2018

आवेदन प्रक्रिया :-

  • सबसे पहले इंडियन आर्मी के ऑफिशियल  वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जायें.
  • Officer Entry Apply/ Login पर click करने के बाद Registration पर क्लिक करें.
  • अच्छी तरह निर्देशों को पढ़कर अपना रजिस्ट्रेशन करें.
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद डैशबोर्ड में Apply Online बटन पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद Officers Selection- Eligibility पेज ओपन होगा.
  • इसके बाद शोर्टसर्विस कमीशन कोर्स के आगे दिए Apply बटन पर क्लिक करें.
  • मांगे जा रहे सभी जानकारियों के भरने के बाद Save and Continue बटन दबा कर अपनी जानकारी को सुरक्षित करें.
  • सभी डिटेल्स को एक बार अच्छे से चेक कर लें.
  • अंत में सबमिट बटन दबा कर अपना आवेदन को पूर्ण करें.

Training  Process :-

Selected candidates will be detailed for training at Offices’Training Academy’ Chennai according to their position in the final order of merit, engineering stream-wise up-to the number of vacancies available of training – 49 weeks.

Duration of Training – 49 weeks

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top