IAS-PCS Exam 2018 की तैयारी कैसे करे? सम्पूर्ण जानकारी हिन्दी में.

IAS-PCS Exam 2018 की तैयारी कैसे करे? सम्पूर्ण जानकारी हिन्दी में.

IAS PCS Exam ki Taiyari kaise kare : Hello Students, जैसे का आप सभी विधार्थी जानते ही होगे IAS PCS Exam 2018 में विभिन्न-विभिन्न देशों में  IAS-PCS का एग्जाम आयोजित किया जायेगा |  तो आज हम आपके लिए ‘IAS-PCS Exam 2018 की तैयारी कैसे करे? सम्पूर्ण जानकारी हिन्दी में’  में लेकर आये है जिन्हे आप Follow करके कम  समये में Exam की तैयारी अच्छे से कर सकते है, अगर आप Competitive Exam की तैयारी कर रहे है तोह हमेशा Success होंगे ये उन Successes लोगो द्वारा बातये गए  Tips है ,जिन्हे इस्तेमाल करके वाे Success हुए है . हम चाहेंगे की आप भी इन् Steps को ज़रूर Follow करे या समझे , इस Tips  को Follow करके आपको सफलता ज़रूर मिलेगी| “IAS-PCS Exam 2018 की तैयारी कैसे करे” जो हमने लेख के  माध्यम से हमने आपको बताया है ध्यान से पढ़े |

नोट : प्रतियोगी छात्र-छात्राए निचे दिए गए लेख को ध्यान से पढ़े |

Best 5 Success Tips for IAS-PCS Exam 2018

Best 5 Success Tips for (Competitive Exam) को ध्यान से पढ़े, और सभी Students को Share करे , आप के लिया यह Notes बहुत ही उपयोगी है|

1. Syllabus पर करें पूरा  Focus

University अपना Syllabus गहन अध्यन के बाद तैयार करती है ! प्रतियोगियों को चाहिए की वह अपना Syllabus को पूरा राठ ले ! Study Room Me Syllabus हमेशा रहना चाहिए किसी Subject को पूरा पढ़ने के बजाये उतने ही हिस्से पर Focus करे , जितना Syllabus में दिया गया है |

2. Subject नहीं Basic पर देध्यान दे |

Competitive Exam की तैयारी कर रहे Students के साथ दिकत यह है की वह Subject में महारत हासिल करने के चक्कर मए पढ़ जाते है | बदले Pattern में अब किसी Subject की मोटि -मोटि Books को पढ़ने का बहुत मतलब नहीं रह गया Subject के Basic को समझने की ज़रूरत है .

3. Hatotsahit (डिस्कुरागेड ) करने वाले योद्धाओ और (Warrior) से दूर रहे|

Competitive Exam की तैयारी करने वाले सलाह लेने अक्सर उन योधयु के पास पूछने जानते है , जो खुद को बदलने को तैयार नहीं है | परम्परागत तरीके से तैयारी कर कई साल से जीते है | ऐसे असफल प्रतियोगी निराशाजनक बातो से हतोसाहित करते है | इनसे दूर रहते हुए अपने आत्मबल को मजबूत करके तैयारी करे | मान में इस बात को विश्वास पइदा करे की मुघे IAS बनना है | सफल Students से संपर्क करे , या उनके Interview ज़रूर पढ़े और सुने |

4. कम Words में ठोस (Solid) Writing क्षमता बढ़ाइए|

Civil सेवा Exam में उत्तेर की Word की सिमा तै कर दी गई है | हिंदी पट्टी के Students की मुश्किल यह है , की वह ज़ादा लिखने की आदि हो चुके है | इस वजह से वह subject के मूल में जाने के बजाये उसे भटक जाते है, यही कमजोरी उन पर भरी पड़ती है | इस्सलिये नियमित लिखने का अभ्यास ज़रूरी है

 5. नेतृत्वा और निर्णय क्षमता करे विकसित|

Civil सेवा के Paper में Question के ज़रिये अब Exam की प्रशासनिक क्षमता परखी जाती है | इसलिए खुद के अंदर नेतृत्वा और Discussion क्षमता विकसित करनी होगी | ध्यान रखना होगा की Civil सेवा Exma में समेलन ही तब होती है जब आप अपने विचारो और तरीको से IAS बन चुके होते है|

दोस्तों ध्यान दे : IAS-PCS Exam 2018 की तैयारी करने वाले Students किसी भी तरह की Study materials की जरूरत पढ़ती है आप हमें Comment कर है |हमारी टीम आपके प्रश्नों के जरुर उत्तर देगी |

Note: अगर आप अच्छी तैयारी करना चाहते है और 100% Success प्रप्थ करना चाहते है तो , हमारे Facebook Page ko Like करे और Latest Jobs और तैयार की जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे और किसी तरह की Help और सुझावों के लिए नीचे दिए हुवे Comment Box पर Comment करे, हम आपके Exams की तैयारी में पूरी Help करेंगे.

[su_button url=”https://www.facebook.com/sarkariresultupdate/” target=”blank” style=”3d” background=”#bf1f2d” size=”5″ center=”yes” radius=”10″ icon=”icon: thumbs-o-up”]Join Our Facebook Page Click Here[/su_button]

3 thoughts on “IAS-PCS Exam 2018 की तैयारी कैसे करे? सम्पूर्ण जानकारी हिन्दी में.”

  1. First I thanks very much for giving lost of books pdf free
    Please give all books in hindi,also
    And categorising them also

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top