UPPCS Mock Test GS & Syllabus 2017 In Download Hindi PDF

UPPCS Mock Test GS & Syllabus 2017 In Download Hindi PDF

UPPCS Mock Test-GS & Syllabus

UPPCS के बदलते पैटर्न के अनुसार आइये  हम लोग उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा प्रारंभिक (Prelims) और मुख्य परीक्षा (Mains) के  (Syllabus) को हिंदी (Hindi) और English में जानेंगे.

 

UPPSC (UPPER SUBORDINATE SERVICES (GEN. RECTT.) EXAMINATION)

Pattern of Examination The pattern of the examination is objective type. The Exam consists of two papers – Paper 1 which is General Studies and Paper 2 – which is CSAT ( an aptitude Test )

Note:

  • Second Paper ( CSAT ) is qualifying in nature and marks wont be counts for selection for Mains
  • Only Paper 1 marks will be counted for Selection for Mains

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यह परीक्षा तीन चरणों में होगा :-

  1. प्रारम्भिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  2. Mains Exam
  3. Interview

Syllabus of Paper 1

The Syllabus of UPPSC  Prelims Paper 1 is largely based on Syllabus of UPPSC Examination Prelims.

S.No Subject Topic
1. Current events of national and international importantce.
2. History of india and indian National Movement
3. Indian and World geography – Physical, Social, Economic geography of India and the world.
4. Indian Polity and governance –  Constitution, Political System. Panchayati Raj, Public Policy, Rights issues etc.
5. Economic and Social Development – Sustainable Development Powerty Inclusion, Demographics, Social Sector Initiatives etc.
6. Genral Issues On Environmental ecology, Bio – diversity and Climate Change – that do not require subject specialization.
7.  Genral Science

Syllabus of UPPSC Prelims Paper 2

  • UPPSC also changed the exam pattern copying the changes made by UPSC. It introduced the CSAT Paper which has below 8 components.
  • In 2015, UPSC declared that Prelims Paper 2 ( CSAT ) will be qualifying in nature with minimum 33% to be secured by the candidates. Below is the syllabus of UPPSC Paper 2 Syllabus.

Syllabus of Paper II

S.No Subject Topic
1. Comprehension
2. Interpersonal skills including communication skills.
3. Logical reasoning and analytical ability.
4. Decision making and problem solving.
5. General mental ability
6. Elementary Mathematics up to Class X level.
7. General English up to Class X level.
8. General Hindi up to Class X level.

UPPSC Prelims (PRE)/Syllabus

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा (Pre/Prelims) का सिलेबस 

उत्तर प्रदेश सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 200+200=400 अंकों की होगी जिसमें सामान्य अध्ययन पेपर (general knowledge paper) प्रथम और सामान्य अध्ययन पेपर द्वितीय के दो अनिवार्य पेपर होते हैं. यह परीक्षा objective type की होगी और एक ही दिन में ली जाएगी। ध्यान रखें, प्रीलिम्स (prelims) केवल एक छंटनी परीक्षा है, इसके अंक पूरी परीक्षा के ओवर आल अंकों में नहीं जोड़े जाते हैं.

यदि आप पहले पेपर के मूल्याङ्कन के आधार पर उस साल के कट-ऑफ मार्क्स को पार कर जाते हैं तो उत्तर प्रदेश सिविल सर्विसेज मेंस परीक्षा (UPPSC Mains exam) में आपका प्रवेश होगा.

Paper 1 – कुल मार्क्स=200,  कुल समय =2 घंटे, कुल सवाल=150

  1. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व  की वर्तमान घटनाएँ
  2. भारत और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का इतिहास
  3. भारत और विश्व का भूगोल: प्राकृतिक, सामाजिक और आर्थिक भूगोल
  4. भारतीय राजनीति और प्रशासन: संविधान , राजनीतिक प्रणाली , पंचायती राज , लोक नीति, अधिकारों के मुद्दे
  5. आर्थिक और सामाजिक विकास:सतत विकास गरीबी समावेशन , जनसांख्यिकी , सामाजिक क्षेत्र की पहल आदि.
  6. पर्यावरण पारिस्थितिकी, जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन पर ज्वलंत मुद्दे
  7. सामान्य विज्ञान

Paper 2 – कुल मार्क्स=200,  कुल समय =2 घंटे, कुल सवाल=100

  1. बोधगम्यता (Comprehension Skills)
  2. पारस्परिक कौशल वसंचार कौशल (Interpersonal skills including communication skills)
  3. तार्किक शक्तिऔर विश्लेषणात्मक क्षमता (Logical reasoning and analytical ability)
  4. निर्णय लेने और समस्या को सुलझाने की क्षमता (Decision making and problem solving)
  5. सामान्य मानसिक योग्यता (General Mental Ability)
  6. प्रारंभिक गणित के अंकगणित , बीजगणित, ज्यामिति और सांख्यिकी(कक्षा 10 लेवल)
  7. सामान्य अंग्रेजी(कक्षा 10 लेवल)
  8. सामान्य हिंदी (कक्षा 10 लेवल)

UP (उ. प्र. लोक सेवा आयोग) PSC Mains/Syllabus

  1. सामान्य अध्ययन पेपर १-200 Marks
  2. सामान्य अध्ययन पेपर २-200 Marks
  3. सामान्य हिंदी-150 Marks
  4. निबंध-150 Marks

UP PSC GENERAL STUDIES Syllabus, PAPER- I- 2 Hours

  1. भारत का इतिहास – प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक/History of India-Ancient, Medieval, Modern
  2. Indian National Movement and Indian Culture
  3. Population, Environment and Urbanization in Indian Context
  4. विश्व भूगोल, भारत का भूगोल और इसके प्राकृतिक संसाधन/World Geography, Geography of India and its natural resources.
  5. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की वर्तमान घटनाएँ/Current events of national and international importance.
  6. भारतीय कृषि, व्यापार और वाणिज्य/Indian Agriculture, Trade and Commerce.
  7. यू.पी./उत्तर प्रदेश के विषय में विशिष्ट ज्ञान जैसे– प्रदेश की शिक्षा, संस्कृति, कृषि, व्यापार , वाणिज्य, सामाजिक रीति-रिवाजों आदि का ज्ञान।
  8. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय वर्तमान घटनाओं पर प्रश्न रहेंगे—खेलकूद पर भी प्रश्न होंगे ।

UP PSC GENERAL STUDIES Syllabus, PAPER – II- 2 Hours

  1. भारतीय राजनीति/Indian Polity–भारत और भारतीय संविधान में राजनीतिक प्रणाली.
  2. भारतीय/अर्थव्यवस्था Indian Economy–भारत में आर्थिक नीति.
  3. सामान्य विज्ञान/General Science भारत के सन्दर्भ मेंविज्ञान और प्रौद्योगिकी कीभूमिका और उसके प्रभाव (Role of Science and technology in the development of India including science in everyday life)
  4. सामान्य मानसिक योग्यता/General Mental ability.
  5. सांख्यिकीय विश्लेषण, रेखांकन और चित्र/Statistical Analysis, Graphs and Diagrams. सांख्यिकीय विश्लेषण, रेखांकन और चित्र को समझने की शक्ति

ESSAY- 3 Hours

निबंध के प्रश्नपत्र में तीन सेक्शन रहेंगे. Candidates को हर सेक्शन से एक टॉपिक को चुनना है. उन्हें हर टॉपिक पर निबंध 700 शब्दों में लिखना है. तीनों सेक्शन में जो टॉपिक होंगे वे निम्नलिखित क्षेत्र से सम्बंधित रहेंगे:—

  • Section A : (1) साहित्य और संस्कृति (2) सामाजिक क्षेत्र (3) राजनीतिक क्षेत्र
  • Section B: (1) विज्ञान, पर्यावरण और प्रौद्योगिकी (2) आर्थिक क्षेत्र (3) कृषि, उद्द्योग और व्यापार.
  • Section C: (1) राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटना (2) प्राकृतिक आपदा–> लैंड स्लाइड, भूकंप, बाढ़ , सूखा आदि (3) राष्ट्रीय विकास कार्यक्रम और परियोजनाएँ

UP PSC/General Hindi- 3 Hours

  1. दिए हुए गद्य खंड का अवबोध (Comprehension) और प्रश्नोत्तर
  2. संक्षेपण (Precise Writing)
  3. सरकारी एवं अर्धसरकारी पत्र लेखन, तार लेखन, कार्यालय आदेश, अधिसूचना, परिपत्र
  4. शब्द ज्ञान एवं प्रयोग —>> i) उपसर्ग एवं प्रत्यय प्रयोग ii) विलोम शब्द iii) वाक्यांश के लिए एकशब्द iv) वर्तनी एवं वाक्य शुद्धि  v) लोकोक्ति एवं मुहावरे

-: वैकल्पिक विषयों की लिस्ट :-

UP PSC मेंस की परीक्षा में पेपर आपको वैकल्पिक विषय (Optional Subjects) के रूप में लेने होंगे

उन वैकल्पिक विषयों की लिस्ट (UP PSC Optional Subjects List)  है>>>

  • कृषि/Agriculture
  • जीव विज्ञान/Zoology
  • रसायन विज्ञान/Chemistry
  • भौतिकी/Physics
  • गणित/Mathematics
  • भूगोल/Geography
  • अर्थशास्त्र/Economics
  • सामाजिक विज्ञान/Sociology
  • दर्शनशास्त्र/Philosophy
  • भूगर्भशास्त्र/Geology
  • मनोविज्ञान/Psychology
  • वनस्पति विज्ञान/Botany
  • कानून/Law
  • पशुपालनएवं पशु चिकित्सा विज्ञान/Animal Husbandry & Veterinary Science
  • सांख्यिकी/Statistics
  • प्रबंधन/Management
  • राजनीतिक विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध/ Political Science & International Relations
  • इतिहास/History
  • सामाजिक कार्य/Social Work
  • मानवशास्त्र/Anthropology
  • सिविल इंजीनियरिंग/Civil Engineering
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग/Mechanical Engineering
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/Electrical Engineering
  • वाणिज्य एवं लेखा/Commerce & Accountancy
  • लोक प्रशासन/Public Administration
  • कृषि इंजीनियरिंग/Agricultural Engineering
  • रक्षा अध्ययन/Defence Studies

साहित्यिक विषय/Literature Subjects

  1. English Lit.
  2. Urdu Lit.
  3. Arabic Lit.
  4. Hindi Lit.
  5. Persian Lit.
  6. Sanskrit Lit.

Note: हर वैकल्पिक विषय में दो पेपर होंगे (200+200 Marks के).

UP (उ. प्र. लोक सेवा आयोग) PSC  INTERVIEW

  1. इंटरव्यू का टोटल मार्क्स 200 है.
  2. आपकी रूचि, शैक्षणिक बैकग्राउंड के विषय में पूछा जा सकता है.
  3. प्रायः सामान्य जागरूकता , बुद्धि, वाक्पटुता, चरित्र, अभिव्यक्ति शक्ति / व्यक्तित्व की जाँच की जाती है.

 UPPSC Mains Exam Syllabus 2017

Paper I

  • History of India-Ancient, Mediaeval, Modern
  • Indian National Movement and Indian Culture
  • Population, Environment and Urbanization in Indian Context
  • World Geography, Geography of India and its natural resources
  • Current events of national and international importance
  • Indian Agriculture, Trade and Commerce
  • Specific knowledge of U.P. regarding education, culture Agriculture, Trade Commerce, The methods of living and Social Customs.

Paper II

  • Indian Polity
  • Indian Economy
  • General Science
  • General Mental ability
  • Statistical Analysis, Graphs and Diagrams

Keyword :-

हमने  इस  Article मे  UPPCS की  सिर्फ  basic information or Mock Test सामान्य ज्ञान  in Hindi pdf दिया  है  जिस्से आपको  New Syllabus का अंदाज़ा लग  जायेगा, हम उम्मीद करते है आपको UPPCS के New Syllabus की  Basic जानकारी मिल गई होगी अपने सुझाव हमे बताये !

धन्यवाद् !

ध्यान दे : UPPCS की तैयारी तथा प्रतिके करने के लिए Download करे Free मे Mock Test सामान्य ज्ञान in Hindi

UPPCS Mock Test Practice Set Live PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top