2017 Miss World Manushi Chhillar जीवन परिचय in Hindi

2017 Miss World Manushi Chhillar जीवन परिचय in Hindi

17 साल बाद भारत ने जीता  दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित सोंदर्य ख़िताब, यह किताब के साथ एलीट क्लब में एंट्री |

चीन के सनाया में आयोजित की गई मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता हमें मिस इंडिया Manushi Chhillar Miss World 2017 घोषित किया गया. इस प्रतियोगिता में दुनिया भर की 118 सुंदरियों ने हिस्सा लिया था जिसमें मनुष्य ने सभी को पीछे छोड़ते हुए मिस वर्ल्ड का खिताब जीता मिस वर्ल्ड मनीषा हरियाणा के सोनपुर सोनपुर के शहर की रहने वाली है इस प्रतियोगिता में दूसरे नंबर पर मिस मेकिसको रही जबकि तीसरे नंबर पर मिस इंग्लैंड रही. मिस वर्ल्ड फाइनल राउंड में मनीषा छिल्लर से ज्यूरी ने सवाल पूछा था, की कीस प्रोकेशन में सबसे ज्यादा सैलरी मिलनी चाहिए और क्यों ? इसके जवाब में मनीषा ने कहा, माँ को सबसे ज्यादा सम्मान मिलना चाहिए, इसके लिए उन्हें सैलरी नहीं बल्कि सम्मान और प्यार मिलना चाहिए, माना जा रहा है कि मनीषा ने इस जवाब से ज्यूरी को लाजवाब कर दिया |

Manushi Chhillar जीवन परिचय

Manushi Chhillar 20 Year की है और यह एक Medical Student है, यह एक बहुत प्रतिभाशाली माता-पिता की संतान हैं| जिनके जीवन में शिक्षा की अलग ही पहचान रही है इसके बावजूद मनीषा मॉडलिंग और डांसर भी है| Manushi Chhillar कुचिपुड़ी नृत्य का खिताब भी हासिल किया है यह तालीम इन्हें प्रसिद्ध राजा रेड्डी कौशल्या रेड्डी से प्राप्त हुआ था |

Manushi Chhillar Miss World 2017

जन्म 14 May 1997
पिता का नाम Dr. Mishra Scientist
माता का नाम Dr. Nilam  Assistant Professor
हाइट 175 CM
बालों का रंग Brown
आंखों का रंग Brown
पहचान Modeler
खिताब Miss World 2017
अन्य कला Dance

Miss World 2017 Manushi Chhillar :

  • 18 नवंबर 2017 को चीन के सन्दुया दूनिया में समारोह आयोजित किया गया | इस कंपटीशन में आखिरी चरण में 5 देशों की सुंदरियों ने अपनी जगह बनाई जिनमें से एक थी मनीषा वह पांच देश थे Bharat,France, Mexico,England kenya
  • अंतिम पड़ाव पर इंग्लैंड से दूसरे पड़ाव पर मेक्सिको से, और मिस वर्ल्ड का खिताब हासिल किया Manushi Chhillar .
  • मानुषी छिल्लर से पहले 2016 में यह किताब Priyanka Chopra को मिला था इसके बाद मनीषा छवि सुंदर हैं जिन्होंने देश को गौरवशाली लम्हे का हिस्सा बनाया है |
ध्यान दे : 20 वर्ष के कम उम्र में ही मनीषा छिल्लर ने बहुत से अवार्ड अपने नाम हासिल किया है |

Manushi Chhillar का पूरा हुवा बचपन का सपना

मिस वर्ल्ड बनना मानुषी के बचपन का सपना था एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा मैं, हमेशा से इस कंपटीशन में हिस्सा लेना चाहती हूं और मुझे यह कभी नहीं पता था कि मैं यहां तक पहुंच जाऊंगी अब मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने जीतना केवल मेरे ही नहीं बल्कि मेरी फैमिली और दोस्तों का भी सपना बन गया था |

New Miss World 2017 in India

  • 20 साल की मानुषी छिल्लर 67वीं मिस वर्ल्ड है
  • वह सेकंड ईयर मेडिकल की स्टूडेंट है
  • मिस वर्ल्ड में जाने से पहले मानुषी समाज सेवा के कार्य से भी जुड़े रहे हैं
  • उन्होंने महिलाओं की महावारी के दौरान हाइजीन से संबंधित एक केपेन में करीब 5000 महिलाओं को जागरुक किया था |

Note : Students ध्यान दे  Manushi Chhillar  से सम्बंधित आने वाले प्रतियोगी परीक्षाओ में GK, GS से Question आवश्य पूछे, इसे ध्यन से पढ़ ले आने वाले Competitive 1 या 2 Question पूछे जायेगे | हम अपने Next Post आप सभी Students के लिए  Miss World 2017 GK in Hindi में करेगे |धन्यवाद !!!!

  1. जरुर पढ़े : Science And Technology (GK) Download
  2. जरुर पढ़े : GK Trick – PDF Download in Hindi
  3. जरुर पढ़े : खेल कूद से सम्बंधित GK Download
  4. जरुर पढ़े : सम-समायिकी घटना चक्र GS Download
  5. जरुर पढ़े : Speedy Railway GS Download 2017-18 Exam

⇒ Disclaimer: https://www.sarkariresultupdate.com/ is designed only for the Educational Purpose Education sector, and is not the owner of any book / notes / PDF Material / Books available on it, nor has it been created nor scanned. We only provide the link and material already available on the Internet. If in any way it violates the law or there is a problem, please mail us at [email protected]

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top